मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बाल मन्दिर का भव्य लोकार्पण 15 अगस्त को, मंत्री अकबर करेंगे शुभारंभ
“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा। पुराने बाल मन्दिर वार्ड क्रमांक 23 में मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का शुभारंभ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री मोहम्मद अकबर करेंगे। वर्षों से वार्ड क्रमांक 23 स्थित दान की जमीन का सही उपयोग हो इसके लिए वार्ड के पार्षद मोहित माहेश्वरी लगातार प्रयास कर रहे थे। इस भवन पर बाल मन्दिर संचालित भी था, लेकिन इस कुछ वर्षों पहले बन्द कर दिया गया था। लेकिन पार्षद मोहित माहेश्वरी के प्रयास से महिला बाल विकास विभाग ने यहां बाल मन्दिर का रूप देकर बच्चों के लिए एक बार फिर शुरू किया जा रहा है। करीब 6 लाख रुपए खर्च कर मोहित माहेश्वरी ने बताया कि मंत्री जी के प्रयास से वार्ड के बच्चों के लिए मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र बाल मन्दिर खोला गया है। जहाँ आकर्षक पेटिंग व टीवी के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जाएगा। बच्चे यूनिफार्म में आंगनबाड़ी केंद्र आएंगे। उन्हें ड्रेस उपलब्ध कराया गया है। कल मंत्री अकबर जी वार्ड के बच्चों को इसे सौपेंगे। साथ ही वार्ड के पालकों की टीम बनाई गई है जो आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन में मद्दत करेंगे। इससे वार्ड के बच्चों को सुविधा मिलेगी।