The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

KPL-2 का भव्य आगाज,पुलिस अधीक्षक ने किया ट्रॉफी का अनावरण

Spread the love
“बी एन यादव की रिपोर्ट”

कोरबा। कोरबा प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण का उदघाटन कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मुख्य आतिथ्य व एनटीपीसी कोरबा के ई.डी बिश्वरूप बसु,सीएसईबी के ई.डी आर.के श्रीवास ,मुख्य अभियंता एस.के कटियार की गरिमामय उपस्थिति में संम्पन हुआ। कोरबा जिले में क्रिकेट के प्रतिभाओं उभारने व उन्हें उचित मुक़ाम पर पहुँचने के उद्देश्य से कोरबा प्रीमियर लीग प्रयासरत है।ज़िले ही नही प्रदेश की सबसे बड़ी ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता केपीएल के पहले संस्करण की अपार सफलता के बाद केपीएल के दूसरे सत्र के लिए कोरबा क्रिकेट संघ ने विशेष तैयारी की। रविवार की शाम को आयोजित कोरबा प्रीमियर लीग उदघाटन अवसर के दौरान रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुति हुई। सर्वप्रथम एक एक कर सभी टीमो के खिलाड़ियों ने अतिथियों के सामने आकर गीत संगीत के साथ अपना परिचय दिया।जिसके बाद अतिथियों द्वारा केपीएल ट्रॉफ़ी का अनावरण कर केपीएल के मोनो से अतिथियों ने पर्दा उठाया।
उद्धघाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शरीक़ हुए पुलिस कप्तान ने आयोजन कि जमकर सराहना की साथ ही युवा खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने की हिदायत देते हुये स्वस्थ प्रतिस्पर्धा व खिलाड़ी भावना से मैच खेलने की बात कही।
केपीएल जैसा भव्य आयोजन करने को लेकर एस पी कोरबा ने आयोजन समिति की जमकर सराहना की।
इस दौरान गरिमा मेडिको से जयन्त अग्रवाल ,नवभारत ब्यूरो हेड नौशाद खान पूर्व जिला मुख्य स्वास्थ अधिकारी डॉ पी आर कुम्भकार,कुलवंत सलूजा,आयोजन समिति प्रमुख विवेक शर्मा,अजय राय,अनिल द्विवेदी,इमरान,असीम, व अन्य लोग बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *