The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhOther News

कार्य विस्तार योजना के निमित साइबर विस्तारक भाजयुमो कार्यकर्ताओं की बैठक हुई संपन्न

Spread the love

धमतरी।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश ने कुशाभाऊ ठाकरे  के जन्म शताब्दी वर्ष पर 10 दिन मैं 100 घंटे संगठन कार्यक्रम देने हेतु कार्य योजना बनाई है जिसके अनुरूप विस्तारक के रूप में जहां एक ओर पार्टी के वरिष्ठ नेता शक्तिकेन्द्रों में समय देंगे तो वही साइबर विस्तारक के रूप में युवामोर्चा के कार्यकर्ता जाएंगे। इस के लिए कल साइबर विस्तारको का प्रशिक्षण आहूत किया गया। जिसमे मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं सुकमा जिला संगठन प्रभारी रामू रोहरा, कार्य विस्तार योजना के प्रशिक्षक के रूप आईटी सेल के जिला संयोजक विनय जैन , युवामोर्चा के जिलामहामंत्री अविनाश दुबे सहित युवामोर्चा मंडल प्रभारी कोमल सार्वा एवं वीरेंद्र साहू रहे।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यवक्ता रामू रोहरा ने कहा कि युवामोर्चा से भाजपा को सबसे ज्यादा उम्मीद रहती है और यही से एक कार्यकर्ता परिवक्व होकर भविष्य में नेतृत्व की बागडोर संभालता है। आदरणीय कुशाभाऊ ठाकरे जी ने मध्यक्षेत्र के युवाओं को एक शसक्त नेतृत्व के रूप में उभरा एवं अपने उच्च आदर्श से उनकी जीवन को एक नई दिशा दी आज मध्यक्षेत्र में जो भी भाजपा में नेतृत्वकर्ता दिखते है उसके पीछे कुशाभाऊ ठाकरे का ही श्रम है पार्टी कार्यकर्ताओं को बारीकी से परखती है और जो जिम्मेदारी निभाता है उसे ही और जिम्मेदारी दी जाती है। प्रशिक्षुओ को संबोधित करते हुए आईटी सेल के संयोजक विनय जैन ने साइबर विस्तारक की भूमिका और कार्यशैली की विस्तृत जानकारी तदुपरांत भाजयुमो प्रशिक्षण प्रमुख एवं गंगरेल मंडल के प्रभारी कोमल सार्वा  ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बता की साइबर विस्तारको से पार्टी को क्या उम्मीद है एवं समर्पित भाव से कैसे कार्य किया जाए उसके उपरांत श्री सार्वा ने सभी कार्यकर्ताओं का बैठक में आने के लिए आभार व्यक्त कर बैठक समाप्ति की घोषणा की।उक्त बैठक में धमतरी विधानसभा के सभी विस्तारक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *