The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhCrime

अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 11लाख 30 हजार का गांजा व कार जब्त

Spread the love

”संजय चौबे”

रायपुर/जशपुर।छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पुलिस ने आर्टिका कार में गांजा रखने की सूचना पर एक अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को ​गिरफ्तार किया है। कार की तलाशी लेने पर 111 किलों 200 ग्राम मादक पदा​र्थ गांजा बरामद होने पर उसे जब्त कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक 3 मई की बीती रात तपकरा थाना पुलिस को सूचना मिली कि लवाकेरा पुलिस चेक पोस्ट बेरियर के आगे भास्कर बहिरा के घर के पीछे हाता किनारे में एक यूपी नम्बर का ​आर्टिका कार जो सफेद रंग का है,उसका चालक गाड़ी छुपाकर खड़ा कर रखा है। कार चालक लवाकेरा पुलिस चेक पोस्ट को पार करने के फिराक में मौके के तलाश में है कार में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा रखा है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच घेराबंदी करने पर एक सफेद रंग का आर्टिगा कार क्रमांक UP66AB 2876 को छुपा कर रखा गया था,जिसमें एक व्यक्ति बैठा था जिसे घेराबंदी कर वाहन में बैठे हालत में पकड़ने पर उसने अपना नाम रविशंकर पिता स्व. बेचु राम उम्र 30 साल निवासी गोपीपुर थाना ज्ञानपुर जिला भदौरी उत्तर प्रदेश का रहने वाला तथा कार क्रमांक UP66AB 2876 का चालक होना बताया तथा अपने साथी सुबाष गुप्ता ग्राम चोपन थाना सोनभद्र उत्तरप्रदेश एवं मोहन सिंह निवासी चंदोली जिला बनारस उ.प्र.के साथ उडीसा से माल लाना एवं उन लोगों के द्वारा इसे छोड़कर चले जाना बताया। जिसके बाद कार की तलाश लेने पर 113 किलों 300 ग्राम गांजा अलग—अलग पैकेट में पैक मिला। पकड़े गए गांजा की कीमत 11 लाख 30 हजार रुपये बताया गया है। पकड़े गए आरो​पी के खिलाफ नार्कोटिक्स एक्ट के तहत एनडीपीएस के तहत धारा 20 बी के तहत कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *