गुरुकुल स्कूल मासूम अनाचार मामला, क्या ठंडे बस्ते में चली गई जांच, स्कूल एडमिन व बस इंचार्ज पर भी उठ रहे सवाल, वाइस प्रिंसिपल पर हुई कार्रवाई बाकी पर क्यो नही

Spread the love

“दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”

कवर्धा। जिले को झकझोर कर देने वाली घटना के बाद आखिर कार्रवाई को लेकर अचानक इतना सन्नाटा क्यो है। जबकि पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन ने एक्टिव होकर त्वरित कार्रवाई करते हुए, प्राचार्य, उपप्राचार्य, क्लास शिक्षक को गिरफ्तार किया है, लेकिन जांच में धीमा देखकर लोग तरह तरह की बाते करने लगे है।जी हां नगर के प्रतिष्ठित गुरुकुल पब्लिक स्कूल के बस कंडक्टर द्वारा मासूम से अनाचार की घटना के बाद पूरा कवर्धा जिला आरोपियों पर कार्रवाई के साथ साथ स्कूल प्रबंधन पर भी कार्रवाई की मांग को लेकर रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया। जिला व पुलिस प्रशासन भी ततपरता दिखाते हुए आरोपी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन स्कूल में सीसीटीटी की मेन्टेन्सन में लापरवाह बरते वाले, सब इंचार्ज, नर्सरी की प्रभारी सहित अन्य से पूछताछ हुई है, पर कार्रवाई नही हुई। जिन कैम्पस में बच्ची पढ़ाई करती थी उस एरिया में पुरुष शिक्षक या किसी का भी जाना मना था, पर कैसे सब कंडक्टर उस एरिया में गए, किसी लापरवाही हुई उन पर भी करवाई होना जरूरी है। नगर के लोग अब प्रशासन पर भी सक करने लगे है कि स्कूल में इस प्रकार की घटना हो जाती है और प्रबंधन पर कोई करवाई क्यो नही हो रही है। क्या जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। वही इधर वाइस प्राचार्य व शिक्षक की गिरफ्तारी के बाद लोग बस प्रभारी, स्कूल एडमिन व नर्सरी प्रभारी पर भी करवाई की जाने की मांग कर रहे है। लेकिन जांच के बाद स्कूल पर क्या एक्शन होगा यह सब इंतजार कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.