The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

मंत्रोचार के साथ हनुमान की मूर्ति स्थापित

Spread the love

राजिम। नगर के कौशल्या पुष्प वाटिका के पास हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया जिसमें नगर वासियों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई थी जो पूरे नगर का भ्रमण करते हुए वापस मंदिर प्रांगण में पहुंचे इस दौरान जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे। मंगलवार को सुबह 9:00 बजे पंडित भागवत महाराज के मंत्रोचार के साथ ही हनुमान की मूर्ति स्थापित की गई। संगमरमर की यह प्रतिमा अत्यंत मनमोहिनी है। प्रसादी भंडारा दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक निरंतर जारी रहा। जिसे प्राप्त करने के लिए नगर के अलावा आसपास के गांव के श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित हो गए। शाम को 7:00 बजे सुंदरकांड का पाठ किया गया। मधुर भजनों के साथ भक्तगण बैठकर ताली बजाते रहे और सुंदरकांड के एक-एक दोहा चौपाई को सुनते रहे। इस कार्यक्रम में बजरंग दल के सदस्यों का भी विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *