गैरेज संचालक का रास्ता रोककर की जमकर पिटाई ,थाने में मामला दर्ज
”संजय चौबे”
बिलासपुर। जिले के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कार गैरेज का संचालक को सोमवार की देर रात पूर्व विवाद को लेकर दो बाइक सवार लोगों ने रास्ता रोककर जमकर मारपीट की और उसका कार में तोड़फोड़ किया। गैरेज का संचालक किसी तरह अपनी जान बचाकर निर्माणाधीन कालोनी में छुपकर अपनी जान बचाई।
मिली जानकारी के मुताबिक पाटीदार भवन के सामने मुंगेली रोड मंगला बिलासपुर निवासी शेख आजाद 37 वर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह कार गैरेज का संचालक है। 31.10.2022 के रात्रि 10.30 से 11.00 बजे करीब वह अपने घर से ईनोवा कार अपने दोस्त सतीश ठाकुर के यहां मिलने दीनदयाल कालोनी मंगला जा रहा था रास्ते मे महर्षी स्कूल से पहले पीछे से एक स्कूटी में दो लोग उसकी कार का ओव्हर टेक करके सामने रोक दिये। वह अपनी गाडी में ब्रेक मारकर रोका देखा उसका रास्ता रोकने वाले निलेश पाठक उर्फ टिंगु एवं अन्य व्यक्ति थे। दोनों एक राय होकर उसे पूर्व झगडा विवाद की रंजिश को लेकर गाली -गलोच कर जान से मारने की धमकी देते हाथ एवं बेल्ट से मारपीट कर गला दबा दिया था और उसके गाडी को तोडफोड कर क्षतिग्रस्त कर दिये है । वह उनसे बचकर पास के निर्माणाधीन कालोनी में जाकर छुप गया कुछ समय बाद अपने दोस्त आकिब को बुला कर उसके साथ अपने घर चला गया था। मारपीट और दांत से काटने पर उसे चोट आया है। मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध सिविल लाइंस थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।