NHRCCB एव स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीआईएसएफ के परिवारजनों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
कोरबा। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई के परिवारजनों के लिए के एस टी पी पी दर्री में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों से लेकर जवानों के परिवार के लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ। शिविर में शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ राजीव गुप्ता द्वारा बच्चों का जांच किया गया, जितेन्द्र नामदेव के द्वारा छोटे बच्चों का टीकाकरण किया गया,रश्मि लछमन ने लोगों के एड्स की जांच एवं एड्स से बचाव का सुझाव दिया, डॉ, राजेश जायसवाल ने ब्लडप्रेशर की जांच व सामान्य जांच सहित विभिन्न समस्याओं का निराकरण किया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग विकासखण्ड कोरबा जिला कोरबा (छ.ग.) के द्वारा ब्लडप्रेशर, मलेरिया, एचआईवी, शुगर , नेत्र जांच, बच्चों की जांच व टीकाकरण, निशुल्क दवा एवं नेत्र जांच के दौरान निशुल्क चस्मा वितरण किया गया। यहां कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे शाम 06:00 बजे तक NHRCCB,CISF एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में डा.राजेश जायसवाल (S.M.O.)
मनीष साहू (M.O.) रश्मि लछमण (ICTC काउन्सलर ) उमेश सोनी (केमिसस्ट)
प्रहलाद (सब टेक्नीशियन)
नरेश साहू( नेत्र सहायक)
हेमंत (डाटा एन्ट्री ऑपरेटर)
विवेक तिर्की (नेत्र सहायक)
सुश्री. माधुरी पाटले स्टाफ नर्स) जितेन्द्र नामदेव (RHO) डॉ अरविंद साहू, डॉ राजीव गुप्ता, डॉ वन्दना कुर्रे, एवं CISF से कमांडेट अभिषेक चौधरी,ए.पी.सिंह (सहायक कमांडर) बी के वर्मा (इंस्पेक्टर),मनोरमा कुमारी (इंस्पेक्टर) राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो से जतिंदर पाल सिंह (प्रदेशाध्यक्ष) दीपक शर्मा (ब्लांक संरक्षक जिला कोरबा),दिब्येन्दु मृधा( मिडिया ऑफिस ज़िला कोरबा), बंशी (जिला अध्यक्ष रायगढ़)करम दास कुर्रे (जिला अध्यक्ष रायगढ़ ) एवं बी.एन.यादव पत्रकार की महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर पाल सिंह के द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं CISF के जवानों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
CISF कमांडेट अभिषेक चौधरी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो को धन्यवाद दिया और पूरे टीम को उज्जवल भविष्य की कामना की।