स्वास्थ्य अधिकारी नशे में धुत होकर पहुंचा कार्यालय, निगम आयुक्त ने किया सस्पेंड
दुर्ग। निगम से मिली जानकारी के मुताबिक प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी भूपेश कुमार ठाकुर आदतन शराबी है। पहले भी वह ड्यूटी के बाद शराब सेवन करता था, या ड्यूटी के दौरान शराब पीता तो फिर ऑफिस नहीं आता था। वह फिर शराब के नशे में धुत्त मंगलवार शाम निगम कार्यालय पहुंचा। वहां उसने तेज आवाज में बात करना शुरू कर दिया। जब उसके सहकर्मियों ने उसे मना किया तो उसने उनसे झगड़ा कर गाली गलौज शुरू कर दी। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर उसके खिलाफ ऐक्शन लिया। गलत कार्य को लेकर इस तरह कठोर कार्रवाई करने वाले आयुक्त की कार्य शैली से यहां के कर्मचारी काफी खुश हैं। वहीं ड्यूटी में लापरवाही व नशा करने वाले कर्मचारियों में दहशत भी है। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी की यह पहली गलती नहीं है। इससे पहले भी उसको कारण बताओ नेटिस जारी किया जा चुका था। इसके बाद भी वे अपने कार्यों में लगातार लापरवाही बरत रहा था। कार्य मे सुधार नही लाने और नशे की हालत में होने पर आयुक्त ने उसके खिलाफ इतनी कठोर कार्रवाई की।