हाईकोर्ट ने डीजीपी को व्यक्तिगत रूप से किया तलब,जाने पूरी खबर
बिलासपुर। डकैती के आरोपी को 8 साल बीतने के बाद कोर्ट में पेश करने से असफल रहने पर नाराज हाईकोर्ट ने डीजीपी को व्यक्तिगत रूप से तलब किया है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार कोरबा में हुई एक डकैती के मामले में कोरबा पुलिस ने तीन डकैतों को गिरफ्तार किया था।निचली अदालत में चले ट्रायल के बाद साक्ष्यों के अभाव में तीनों डकैत बरी हो गए। सत्र न्यायालय के फैसले के खिलाफ राज्य शासन ने 2013 में हाईकोर्ट में अपील की। अपील पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने एक आरोपी (जो कि बिहार के दरभंगा से है) को अदालत में पेश करने के निर्देश दिए थे। 2013 से चल रहे केस में हाईकोर्ट ने कई बार आरोपी को अदालत में पेश करने के निर्देश दिए पर कोरबा पुलिस हर बार आरोपी को तलाश कर पेश करने में असफल रही। जिसके बाद हाईकोर्ट ने एसपी कोरबा को एफिडेविट पेश करने के निर्देश दिए थे। एसपी कोरबा ने इस मामले में सुनवाई के दौरान एफिडेविट पेश किया। एफिडेविट से असंतुष्ट होकर 14 दिसंबर को डीजीपी को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।