देश में सबसे पहले इस मंदिर में मनाई जाती है होली
THEPOPATLAL हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहार दीपावली हो या होली, सबसे पहले महाकाल के आंगन में ही मनाई जाती है। इस बार भी महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में 17 मार्च को सबसे पहले होली मनाई जाएगी,शाम 7 बजे सबसे पहले यहां होलिका दहन किया जाएगा। महाकाल को हर्बल गुलाल अर्पित कर मंदिर में होली खेलने की शुरुआत होगी। महाकाल मंदिर की परंपरा के अनुसार होली और धुलेंडी के दिन भस्मारती के समय सुबह 4 बजे गुलाल से होली खेली जाएगी। इसके साथ ही मंदिर में रंगपंचमी पर टेसू के फूलों से बनाए गए प्राकृतिक रंगों से होली खेली जाएगी।