पामगढ़ में अज्ञात चोरों ने पार की 60 हजार के सोने चांदी के जेवरात

Spread the love

”सुरेश यादव की रिपोर्ट”
जांजगीर चांपा। पामगढ़ थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने सुने मकान के पीछे दरवाजा को तोड़कर सोने चांदी के जेवर जिसकी अनुमानित कीमत 60 हजार रुपए चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को राजकुमारी कश्यप पति रामनाथ कश्यप ने थाना आकार रिपोर्ट दर्ज कराई है की उसके पामगढ़ में मकान है। उनके पति सिंगरौली मध्यप्रदेश में नौकरी करते है इसलिए उनके पूरे परिवार वही सिंगरौली में रहते है। उसका बड़ा बेटा बीच बीच में उसके मकान को आकार देखते है। 12 सितम्बर की रात्रि 9 बजे उसके पति और उसका बड़ा बेटा मकान में ताला लगाकर सिंगरौली चले गए थे । 24 सितंबर को उसका बड़ा बेटा घर वापस आया तो देखा कि उसके घर के पीछे दरवाजा का सिटकनी मुड़ा हुआ और ताला टूटा हुआ था और घर के सारा सामान बिखरा हुआ था। जिसकी जानकारी उसने अपनी मां राजकुमारी कश्यप को दी। सूचना मिलते ही उसने 24 सितम्बर को घर पहुंचकर देखा तो मकान के अंदर सूटकेस और अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर 2 हार, 8 मटर दाना, 2 अंगूठी, एक जोड़ी टाप्स, 1 मांघटिकिया, 1 जोड़ी कान की बाली, एक जोड़ी कंगन, और चांदी के पायल सहित अनुमानित कीमत लगभग 60 हजार रुपए के सोने चांदी के जेवर अज्ञात चोर ने चोरी कर ले गया है। पीड़िता की पर रिपोर्ट पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादवी की धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.