The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

होली पर पुलिस एक्शन मोड में,प्रेशर हार्न,फटाका वाले साईलेंसर पर कार्यवाही

Spread the love
“सुभाष रतनपाल जर्नलिस्ट”

जगदलपुर। जगदलपुर उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। वही बेसिक पुलिसिंग अन्तर्गत शांति व्यवस्था हेतु लगातार ऐतिहातन कार्यवाही कर अपराध नियंत्रण की कार्यवाही एवं शाति व्यवस्था स्थापित किया जा रहा है। इसी कडी में आगामी 18 मार्च को होली त्यौहार के मद्देनजर निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र पूर्ण होली के उद्देश्य से जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को बुनियादी पुलिसिंग हेतु निर्देश दिया गया है। जिस तारतम्य में आज उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस द्वारा ऐतिहातन कार्यवाही किया जा रहा है। जिस संबंध में आज जिला बस्तर के द्वारा निम्न कार्यवाही किया गया है।
ओवर स्पीड, प्रेशर हार्न एवं फटाकेदार साईलेंसर बाईक पर कार्यवाही:-
इसी कडी में आज जगदलपुर शहर अन्तर्गत मोटर सायकल जिनमें प्रेशर हार्न अथवा फटाके वाले साईलेंसर लगे वाहनों एवं वाहनो में खामी पाये जाने पर मोटरयान अधिनियम अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। जिसमें थाना कोतवाली, बोधघाट एवं यातायात शाखा अन्तर्गत कुल 13 मोटर सायकल जिसमे कम्पनी निर्मित साईलेंसर के बदले फटाके वाले साईलेंसर अथवा प्रेशर हार्न लगाये गये है उन पर धारा 119 मोटर यान अधिनियम अन्तर्गत कार्यवाही की गई है। साथ में कुछ वाहन चालको को समझाईस देकर कम्पनी निर्मित साईलेंसर भी लगाया गया है एवं इसके अतिरिक्त अन्य 15 वाहन चालको के विरूद्ध मोटर यान अधिनियम के अन्तर्गत 11,000/-रूपये की चालानी कार्यवाही किया गया है।
शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही:-
आकस्मिक दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के दृष्टिकोण से आज ऐसे व्यक्ति जो शराब पीकर वाहन चला रहे है इन पर भी कार्यवाही की गई है जिसके अन्तर्गत थाना बस्तर, यातायात शाखा एवं चैकी घोटिया में 03 वाहन चालको पर धारा 185 मोटरयान अधिनियम अन्तर्गत कार्यवाही की गई है।
प्रतिबंधात्मक कार्यवाही:-
इसके अतिरिक्त ऐसे लोग जो होली पर्व के दौरान शांति व्यवस्था प्रभावित कर सकते है ऐसे लोगो को समझाईस दिया गया है एवं ऐसे व्यक्ति जो शांति व्यवस्था को प्रभावित करने की प्रबल संभावना होने पर 11 अनावेदको के विरूद्ध धारा 151 द.प्र.स. के अन्तर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
स्थायी वारंटियो पर कार्यवाही:-
ऐसे अपराधी जो अपराध कारित कर लम्बे समय से फरार चल रहे वारंटी एवं स्थायी वारंटियो पर भी अभियान चलाकर कार्यवाही किया जा रहा है इसके अन्तर्गत 02 दिनो में कोतवाली में 03 स्थायी वारंटियो की धरपकड कर संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *