माला पहनाकर सम्मान, गदगद हुए सैकड़ों वृद्धजन जिला समाज कल्याण विभाग व श्री जलाराम ज्ञान यज्ञ समिति ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन सप्ताह के तहत किया सम्मान समारोह

Spread the love

”वैभव चौधरी के रिपोर्ट”
धमतरी।
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन सप्ताह के तहत जिला समाज कल्याण विभाग व जलाराम ज्ञान यज्ञ समिति ने जिलेभर के सैकड़ों बुजुर्गों का गुजराती समाज भवन में सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मान किया। यहां सम्मान पाकर वृद्धजन गदगद हो उठे। अतिथियों ने बुजुर्गों के माथे पर तिलक लगाकर शाल, स्टीक छड़ी व माला पहनाकर सम्मानित किया। शहर के गुजराती समाज भवन में सात अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन सप्ताह के तहत सुबह बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सुबह से दोपहर तक वृद्धजनों ने सेहत की जांच कराई। वहीं शाम को आयोजित वृद्धजन सम्मान समारोह में पहुंचे जिलेभर के सैकडों बुजुर्गों का स्वागत किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि धमतरी विधायक रंजना साहू थी। विशेष अतिथि के रूप में महापौर विजय देवांगन,जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शरद लोहाना भाजपा नेता प्रीतेश गांधी, प्राचार्य अशोक पवार, डा राकेश सोनी, अरविंद दोशी, लखमशी भाई भानुशाली, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक अखिलेश्वर तिवारी उपस्थित थे। समारोह को संबोधित करती हुई मुख्य अतिथि विधायक रंजना साहू ने कहा कि माता-पिता कभी नहीं चाहते कि जीवन में उनके बच्चे दुखी हो। किसी विषम परिस्थितियों में पड़े। उन्हें किसी तरह की पीड़ा हो। वैसे ही बच्चे नहीं चाहते कि उनके माता-पिता कभी दुखी और बीमार हो। विषम परिस्थितियों में हो। इस बीच किसी विषय को लेकर जब निर्णय लेने का समय आता है, तो विचारों में मतभेद हो जाता है।विचारों की भिन्नता होता है। माता-पिता अलग चाहते हैं और पुत्र व बहू समेत बच्चों का निर्णय अलग होता है, ऐसे में परिस्थिति अनुकूल नहीं हो पाता और अनमन की स्थिति निर्मित हो जाती है। इसका उद्देश्य यह नहीं होता कि वह माता-पिता से अलग रहना चाहते हैं। वर्तमान स्थिति में दिनोंदिन संयुक्त परिवार टूटता ही जा रहा है। शहर व गांवों में संयुक्त परिवार के कुछ उदाहरण शेष है। संयुक्त परिवार की प्रथा अब खत्म होता जा रहा है, क्योंकि वर्तमान समय को बांधकर रख पाना चुनौती बन गया है। समाज से अलग रहकर कोई नहीं जी पाता, वैसे ही परिवार से अलग रहकर जीना भी मुश्किल है। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित कर बुजुर्गों का हमेशा सम्मान व सेवा करने की बात कही। वहीं हर परिस्थिति में बुजुर्गों का सहयोग करने अतिथियों ने हर वर्ग से अपील की। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने कार्यक्रम में शामिल हुए सैकड़ों बुजुर्गों को साल, स्टीक देकर व माला पहनाकर कर सम्मानित किया। इस दौरान बुजुर्गों ने जिला समाज कल्याण विभाग और श्री जलाराम ज्ञान यज्ञ समिति के इस सम्मान समारोह की सराहना की। इस अवसर पर रामगोपाल सेन, रमेश लाल सुंदरानी, सारंग पाल सिंह खालसा, लक्ष्मण मुंशी, सुखराम, रामेश्वर, मोहनलाल साहू, जयराम दास, कृपाराम साहू, जग्गू राम तारक, गजाधर, धरमूराम, राधेश्याम, झाडूराम, रुखमणी साहू, शकुन सोनी, सुशीला साहू, दसरी बाई, केजा साहू, दूजबाई साहू, गेंदी बाई, चंद्रिका साहू, लाजबती, रामबाई, ज्योति गांधी, सोनाबाई समेत सैकड़ों की संख्या में वृद्धजन उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक अखिलेश्वर तिवारी, तोष कुमार जायसवाल, दुर्गेश साहू, शुभम कुमार, शिक्षक शेषनारायण गजेंद्र, आकाश गिरी गोस्वामी आदि का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.