बिरयानी बिल पर विवाद के बाद होटल के मालिक ने ग्राहक को मारा चाकू
यूपी। उत्तर प्रदेश के जालौन में बिरयानी बिल को लेकर हुए विवाद के बाद एक भोजनालय मालिक ने एक ग्राहक को कथित तौर पर चाकू मार दिया। पुलिस के अनुसार, पीड़ित ने बिरयानी के लिए मालिक को ₹50 का भुगतान किया, लेकिन बाद वाले ने भुगतान प्राप्त करने से इनकार कर दिया और फिर से पैसे की मांग की। इससे विवाद हो गया। कई बार चाकू लगने के बाद ग्राहक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि आरोपी फरार है।