बीजापुर एवं सुकमा के सीमावर्ती ग्राम सिलगेर में आयोजित सिविक एक्शन प्रोग्राम से लाभान्वित हुये सैकड़ों ग्रामीण-सुंदरराज पी.
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”
जगदलपुर। मई 2021 में सिलगेर में नवीन सुरक्षा कैम्प स्थापना के पश्चात् लगातार क्षेत्र के विकास कार्य को स्थानीय प्रशासन, पुलिस एवं CRPF सुरक्षा बल द्वारा गति प्रदाय की जा रही है। इस सिलसिले में विगत दिनों में सिलगेर सुरक्षा कैम्प के समीप में राशन दुकान स्थापित किया जाकर आसपास क्षेत्र के सिलगेर, बेदरे, मिसिगुड़ा के ग्रामीणों को राशन सामग्री वितरित की गई।
इस प्रकार दिनांक 01.04.2022 को सिलगेर गांव में सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाकर जरूरतमंद ग्रामीणों को दवाई, कपड़ा, खाद्य सामग्री एवं दैनिक उपयोग की सामग्री वितरित की गई। जिले में संचालित सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत् दिनांक 01.04.2022 को ग्राम सिलगेर ग्राम पंचायत सिलगेर जिला सुकमा में सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है । सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत् ग्राम सिलगेर के 05 पारा के ग्रामीण एवं ग्राम पंचायत सिलगेर के ग्राम बेदरे, मिसीगुड़ा के ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल हुये ।
कार्यक्रम के तहत् ग्रामीणों को आवश्यक जरूरी सामग्री का वितरण किया गया सिलगेर के 05 पारा एवं 02 गांव को खेल सामग्री व्हालीबाल] नेट एवं टीम के लिए डेस टीशर्ट-नेकर का वितरण किया गया । ग्रामीण छोटे बच्चों को कपड़ा प्रदान किया गया । स्कूली बच्चों को पेन कापी एवं आगंनबाड़ी के बच्चों के लिय स्लेट पट्टी-पेंसिल प्रदान किये गये ।
कार्यक्रम के दौरान मोबाईल मेडिकल युनिट भोपालपटनम् एवं बासागुड़ा की मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । जिसमें 149 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ जिसमें मलेरिया के 23] त्वचा रोग के 22] सर्दी जुकाम 32] बुखर के 30, पिलिया 01 अन्य 41 का उपचार किया गया । जिसमें 14 मलेरिया पोजिटिव पाये गये जिन्हे दवाई दिये गये । उपचार के दौरान ग्राम बेदरे की महिला को एनेमिक के कारण हाथ -पैर में सुजन होने एवं लम्बे समय से बिमार रहने के कारण एवं 01 पिलिया के मरिज को जिला अस्पताल बीजापुर रिफर किया गया । सामुदायिक पुलिसिंग में आये समस्त ग्रामीणों के लिये भोज का आयोजन रखा गया ।
बीजापुर से जगरगुण्डा( सुकमा) को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण सिलगेर तक पहुच गया है ।कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत सिलगेर के ग्रामीणों द्वारा सभा में अपनी बात पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखी गई । क्षेत्र से जुड़ी अपनी समस्यायें आदि से अवगत कराया गया । सिलगेर के स्कूल आश्रम भवन का निर्माण कराने, स्वास्थ्य सुविधा एवं शासन की कल्याणकारी योजना का लाभ ग्रामीणों को मिले इन मुद्दों पर चर्चा की गई ।
सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा बताया गया कि सिलगेर ईलाका में जनसुविधा हेतु विकास कार्य को क्रियान्वयन करने के उद्देश्य से स्थापित किये गये सिलगेर कैम्प को कई चुनौतियों एवं कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद जनहित में दृढ़ संकल्प के साथ स्थानीय प्रशासन, पुलिस एवं सुरक्षा बल उन चुनौतियों का सामना करते हुये जनविश्वास अर्जित कर क्षेत्र के विकास एवं सुरक्षा के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे हैं।