गांजा बिक्री की सूचना पर पुलिस ने दो को पकड़ा,1.5 किलो गांजा जब्त
“नरेश कुमार की रिपोर्ट”
कांकेर। गांजा विक्रय करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कांकेर पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि विनय नेताम निवासी बेवरती एवं आलोक निषाद निवासी पटौद नाम के व्यक्ति नीले व काले रंग के बिना नंबर पल्सर मोटर सायकिल से गांजा लेकर बिक्री हेतु बरदेभाटा चौक की तरफ आतें हैं पुलिस द्वारा सूचना की तस्दीक के दौरान विनय नेताम पिता श्याम सिंह नेताम उम्र 26 वर्ष निवासी बेवरती जिला कांकेर, आलोक निषाद पिता देवचंद निषाद उम्र 24 वर्ष निवासी पटौद थाना जिला कांकेर की तलाशी लेने पर आरोपीगणों के पास रखे बैग से 1.5 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ जिन्होंने उक्त गांजा को अवैध रूप से खरीदी कर बिक्री हेतु रखना स्वीकार किया आरोपियों के विरुद्ध 20(b) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय से न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपियों के आधिपत्य से गांजा परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर पल्सर मोटर साइकिल भी जप्त किया गया है।