The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

वैक्सीनेशन का महाअभियान जारी

Spread the love
“बी एन यादव की रिपोर्ट”

कोरबा। 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन किए जाने का लक्ष्य सामने रखकर कोरबा नगर निगम क्षेत्र में वैक्सीनेशन का महाअभियान आज से पुनः प्रारंभ कर दिया गया। आयुक्त कुलदीप शर्मा ने विभिन्न वार्डो में पहुंचकर मोहल्ले-मोहल्ले, गली-गली का भ्रमण कर वैक्सीनेशन की कार्यप्रगति का अवलोकन किया। उन्होने वैक्सीनेशन कार्य में संलग्न अधिकारी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन व उनका मार्गदर्शन करते हुए घर-घर जाकर बचे हुए लोगों को वैक्सीन लगाए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर रानू साहू के मार्गदर्शन एवं निगम आयुक्त कुलदीप शर्मा के दिशा निर्देशन में कोरबा नगर पालिक निगम क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन किए जाने हेतु वैक्सीनेशन का तीन दिवसीय महाअभियान तीसरी बार आज पुनः प्रारंभ किया गया। यहॉ उल्लेखनीय है कि नगर निगम कोरबा क्षेत्र में 18 वर्ष से अधिक आयु के कुल व्यक्तियों में से लगभग 92 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है, वहीं लगभग 63 प्रतिशत व्यक्तियों को वैक्सीन की दूसरी खुराक भी लग चुकी है, इस प्रकार लगभग 08 प्रतिशत लोगो को वैक्सीन की पहली ख्ुराक लगाई जानी है, वहीं लगभग 37 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक लगनी है। आज आयुक्त कुलदीप शर्मा ने मोहल्ले-मोहल्ले, गली-गली का भ्रमण कर वैक्सीनेशन की कार्यप्रगति का सघन रूप से जायजा लिया, उन्होने राजेन्द्र प्रसाद नगर, रविशंकर शुक्लनगर, महाराणा प्रताप नगर, कोसाबाड़ी क्षेत्र, मुड़ापार, मानिकपुर, कुंआभट्ठा, टी.पी.नगर क्षेत्र, पन्द्रह ब्लाक, कोरबा रानी रोड ईदगाह बस्ती स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य विभिन्न वार्डो में पहुंचकर वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण किया, इसके साथ ही उन्होने मोहल्लों एवं गलियों में भ्रमण कर वैक्सीनेशन की स्थिति की जानकारी ली, बस्तीवासियों से चर्चा की तथा वैक्सीनेशन से बचे हुए लोगों को अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाने हेतु प्रोत्साहित किया।
घर-घर जाकर लगाएं वैक्सीन- आयुक्त कुलदीप शर्मा ने वैक्सीनेशन कार्य में संलग्न नगर निगम व अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन एवं उनका मार्गदर्शन करते हुए कहा कि जो लोग वैक्सीन लगवाने हेतु वैक्सीनेशन सेंटरों में नहीं पहुंच पा रहे हैं, उनके घर-घर जाकर उन्हें वैक्सीन लगाएं। इसके साथ ही शेष बचे लोगों की सूची के साथ मोहल्लों में पहुंचें, वैक्सीन से छूटे हुए लोगों को प्रोत्साहित कर उन्हें एक जगह पर इकट्ठा करें तथा सुरक्षित रूप से वैक्सीनेशन का कार्य सम्पन्न कराएं।
वैक्सीनेशन ही सुरक्षा का एकमात्र उपाय- आयुक्त कुलदीप शर्मा ने भ्रमण के दौरान वार्ड, बस्तियों के नागरिकों से भेंट कर उनसे चर्चा की, उन्हें वैक्सीन लग चुकी है या नहीं, इसकी जानकारी ली तथा जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई, उन्हें अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाने हेतु प्रोत्साहित किया। आयुक्त श्री शर्मा ने कहा कि कोरोना का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है, कोरोना के संक्रमण से बचने एवं उससे सुरिक्षत रहने का फिलहाल एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है, अतः सभी लोग अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाएं तथा कोरोना के संक्रमण से अपने आप को सुरक्षित करें।
14 एवं 15 दिसम्बर को भी चलेगा महाअभियान- शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को सामने रखकर 13 दिसम्बर से प्रारंभ किया गया वैक्सीनेशन के तीन दिवसीय महाअभियान के तहत 14 एवं 15 दिसम्बर को भी अभियान संचालित किया जाएगा। वैक्सीनेशन कार्यो में संलग्न वैक्सीनेशन टीमें, उप स्वास्थ्य केन्द्रों, वैक्सीनेशन सेंटरों के साथ-साथ घर-घर पहुंचकर शेष बचे लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य करेगी।
महापौर ने की वैक्सीनेशन में सहयोग की अपील- महापौर राजकिशोर प्रसाद ने आमनागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि चूंकि कोरोना का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है, अतः आवश्यक है कि 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन लगे, उन्होने वैक्सीनेशन से छूटे हुए लोगों से अपील की है कि वे अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवाएं। महापौर श्री प्रसाद ने निगम के पार्षदबंधुओं, एल्डरमेनगणों से भी अनुरोध किया है कि वे वैक्सीनेशन कार्य में अपना सहयोग दें तथा अपने वार्ड व क्षेत्र के शेष बचे लोगों को वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित करें।
आज आयुक्त कुलदीप शर्मा के द्वारा किए गए वैक्सीनेशन महाअभियान के निरीक्षण के दौरान एम.आई.सी. सदस्य फूलचंद सोनवानी, जोन कमिश्नर एन.के.नाथ एवं अखिलेश शुक्ला, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय तिवारी, सुनील वर्मा, सहायक अभियंता प्रकाश चन्द्रा, डी.सी.सोनकर, आकाश अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं वैक्सीनेशन टीम के सदस्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *