रोहित साहू के स्वागत में सैकड़ों युवाओं ने निकाली ऐतिहासिक बाईक रैली
”संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। ब्रह्मलीन संत कवि पवन दीवान के गृहग्राम किरवई में नवरात्र के अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू देवी मां के दर्शन के लिए जगत जननी मां दुर्गा के दरबार पहुंचे और माता के चरणों में शीश झुकाकर क्षेत्र के लिए सुख समृद्धि एवं आरोग्यता की कामना की। इनके सेवा कार्य एवं देवी भक्ति से प्रभावित होकर गांव के सैकड़ों युवाओं ने इनके स्वागत में मोटरसाइकिल रैली निकालकर आगमन को ऐतिहासिक बना दिया। इस स्वागत रैली को देखकर हर कोई कहने लगे कि किसी जनप्रतिनिधि का पहली बार इस तरह से शानदार स्वागत हुआ है। इस कड़ी में जुड़ने के लिए किसी को बुलाने की जरूरत नहीं थी बल्कि लोग स्वत: उनके स्वागत को आतुर थे और स्वागत व सम्मान पाकर लोग भाव विभोर हो गए। यहां तक कि स्कूली छात्र छात्राएं ने भी उनके सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किए तथा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर भक्तों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य रोहित साहू ने कहा कि मां जिस तरह से बच्चों के लालन-पालन निस्वार्थ भाव से करती है। ठीक उसी तरह से आप सभी लोगों ने मुझे अपना कीमती आशीर्वाद प्रदान किया है मैं आपके सुख दुख का साथी हूं। आप सभी से मिलकर आत्मीयता का बोध हो रहा है जिसे मैं जिंदगी भर भूल नहीं पाऊंगा। क्षेत्र के विकास मेरी पहली प्राथमिकता है इसके लिए मैं हर संभव प्रयास कर रहा हूं कि ज्यादा से ज्यादा विकास के कहानी इस धारा में गढी जाए। छोटे बच्चे आकर्षक वेशभूषा में उनसे मिलने के लिए पहुंचे तो मंच पर ही बच्चों के साथ सेल्फी लेकर बच्चों की खुशी को दोगुनी कर दी। उल्लेखनीय है कि मां पुजेरिन दाई नवदुर्गा उत्सव समिति के कार्यक्रम में अध्यक्षता यथार्थ शर्मा सरपंच,
विशेष अतिथि पूर्व जनपद सदस्य गेंद लाल साहू ,
पूर्व सरपंच नारायण लाल साहू
उपसरपंच नरेश साहू
पूर्व सोसायटी सदस्य कांति बाई तारक,छन्नू साहू, खोवा लाल साहू, खोमलाल साहू, किरण साहू, भीखम साहू, जोगी राम साहू, गोपाल साहू, भुनेश्वर साहू, प्रहलाद साहू, जय राम साहू, संतराम साहू, वेद राम साहू, पूर्णेश यादराम संतोष तारक, यादराम,देव नारायण , माधो सिंह आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।