6 लोगों की जान लेने वाले आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए चंडीगढ़ से बुलाया शिकारी
THEPOPATLAL उत्तराखंड के नैनीताल जिले के पास फतेहपुर के जंगल में इन दिनों आदमखोर बाघ ने आतंक मचा रखा है। यह बाघ पिछले चार महीनों के दौरान कम से कम छह लोगों की जान ले चुका है। अब उत्तराखंड प्रशासन ने इस आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए कोशिशें तेज़ कर दी हैं।पिछले हफ्ते ही इस बाघ ने जंगल में चारा लेने गई एक महिला को अपना शिकार बना लिया था, जिसके बाद वन आरक्षकों ने इस आदमखोर बाघ को पकड़ने की अपनी कोशिशें तेज़ कर दी हैं। वहीं इसे पकड़ने के लिए चंडीगढ़ से खास तौर पर प्रशिक्षित शिकारी आशीष दास गुप्ता को बुलाया गया है।