दहेज प्रताड़ना का आरोपी पति गिरफ्तार,2 सालों से चल रहा था फरार
जगदलपुर । दहेज प्रताड़ना के मामले में 2 साल से फरार चल रहे आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विदित हो कि पीड़िता ने 2015 में आरोपी भास्कर राव के साथ विवाह किया था 2017 में पीड़िता को एक लड़की पैदा हुई थी लड़की पैदा होने के पश्चात से ही पीड़िता के पति और ससुर ने दहेज के नाम पर ₹300000 की मांग रखी, जिस पर पीड़ित लड़की ने कोतवाली में अपने पति और ससुर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी भास्कर राव और वेंकट राव के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का अपराध दर्ज किया था मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में नगरनार पुलिस अधीक्षक हेमसागर सुधार के पर्यवेक्षण में कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया इसी दौरान एक टीम को आंध्र प्रदेश रवाना किया गया जहां पर फरार आरोपी भास्कर राव पिता वेंकट राव उम्र 30 साल और दूसरे आरोपी वेंकटराव पिता बाय चिन्ना रामास्वामी उम्र 53 53 वर्ष निवासी श्रीकाकुलम थाना भवन टाउन आंध्र प्रदेश में घेराबंदी कर पकड़ लिया डी से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना अपराध स्वीकार किया आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”