The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

पत्नी को होली पर गिफ्ट देने के लिए दोस्तों के साथ चोर बना पति,जाने पूरी खबर

Spread the love

कांकेर। जिले में पुलिस ने चोरी के तीन अरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अपनी पत्नी को होली पर गिफ्ट देना चाहता था। उसकी नयी-नयी शादी हुई है। पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए उसने दोस्तों के साथ मिलकर पड़ोसी के सूने मकान में ही सेंध लगा दी। वहां से गहने चोरी किए और पत्नी को दे दिए। इतने गहने देखकर पत्नी खुश तो हुई, लेकिन जांच कराने पर आधे नकली निकले। इस बीच CCTV फुटेज से पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। दरअसल, पूरा मामला कांकेर थाना क्षेत्र का है। यहां शीतला पारा निवासी राजू गोसाईं अपने परिवार के साथ 16 मार्च को जगन्नाथ पुरी दर्शन के लिए गए थे। वहां से जब 21 मार्च को लौटे तो घर के पीछे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। वह अंदर गए तो देखा कि आलमारी को तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के गहने और एक हजार रुपए गायब हैं। इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी और थाने में मामला दर्ज कराया ।पुलिस ने जांच शुरू की तो मकान के आसपास लगे CCTV की फुटेज में तीन संदिग्ध दिखाई दिए। इस पर पुलिस ने उनकी जानकारी जुटाई और उन्हें दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों में शीतला पारा निवासी रवि ठाकुर अगरबत्ती बेचने का काम करता है, जबकि रामनगर निवासी गंगाराम सारथी मजदूरी और भूषण उर्फ पप्पू वेल्डिंग का काम करता है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी के गहने भी बरामद कर लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *