ऑटो चालक पत्नी को पति ने जबरन पिला दी कास्टिक सोड़ा,हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
”संजय चौबे”
बिलासपुर। जिले के सरकण्डा इलाके में लड़ाई झगड़ा से तंग आकर पति से अलग रह रही महिला की हत्या करने के नीयत से उसके पति ने जबरन कास्टिक सोड़ा पिला दिया। महिला की हालत बिगड़ते देख परिजनों ने उसे तत्काल बिलासपुर सिम्स में भर्ती कराया था,जहां उपचार के बाद स्वस्थ्य होने के पश्चात महिला ने थाने पहुंचकर पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम चिल्हाटी हाउसिंग बोर्ड कालोनी बिलासपुर निवासी आशिकी ध्रुव 28 ने सरकण्डा थाने में 6 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ऑटो चलाकर अपना गुजारा करती है। उसका पति विष्णु ध्रुव 35 वर्ष निवासी पुराना पावर हाउस देवरीडीह तोरवा बिलासपुर के द्वारा लगातार लडाई झगडा करता था इससे परेशान होकर वह पिछले 02 साल से उससे अलग अपने मायके चिल्हाटी में रह रही है। 29.04.2022 को अपने ऑटो क्रमांक CG10AA 1224 से सवारी छोडकर वापस रात्रि करीबन 8 बजे चिल्हाटी आ रही थी, छठघाट के पास पहूंची थी तभी पति विष्णु ध्रुव जबरदस्ती उसके ऑटो में बैठ गया और लडाई झगडा करते हुये तलाक देने के लिये पैसे मांगने लगा। पैसा नही देने पर वह लडाई झगडा करते हुये आज तुम्हारा खेल खत्म कर देता हूं कहते हुये जान से मारने की नीयत से अपने जेब से हरे रंग के छोटे बाटल में भरा कास्टिक सोडा (एसिड) को जबरदस्ती पिला दिया।कास्टिक सोडा (एसिड) पिलाने पर उसे खुन की उल्टी होने लगी फिर विष्णु ध्रुव ऑटो को स्वयं चलाते हुए उसे ऑटो के पीछे लिटाकर चिल्हाटी मायके लाकर छोड कर वापस अपने घर चला गया। कास्टिक सोड़ा पीने की वजह से पूरे शरीर,गला में तेज दर्द होने लगा वह तड़पने लगी। तब कुछ ही देर बाद उसकी मां रानू राव आयी और उसे सिम्स अस्पताल लेकर गई। जहां वह भर्ती थी ,महिला ने घटना के बारे में रिश्तेदार छोटू ऊर्फ सोमनाथ शर्मा को फोन कर बताई है। उपचार के बाद स्वस्थ होने पर मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत हत्या का प्रयास का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना कार्रवाही में लिया गया है।