12वीं की परीक्षा में राजनीतिक संदेश लिखे तो छात्रों पर होगी कार्रवाई
THEPOPATLAL पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कहा है कि जो छात्र 12वीं की परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं में राजनीतिक संदेश लिखेंगे या राजनीतिक चित्र बनाएंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बकौल बोर्ड, “परीक्षकों को ऐसी पुस्तिकाओं का मूल्यांकन नहीं करने को कहा गया है।” इससे पहले, 10वीं के कुछ छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं में ‘खेला होबे’ लिखा मिला था।