नक्सलियों द्वारा एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे,पुलिस ने फेर दिया पानी
धमतरी। जिले के खल्लारी थाना के कुछ किलोमीटर दूर नक्सलियों द्वारा एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। हालांकि पुलिस और सुरक्षाबलों की सूझबूझ ने नक्सलियों की साजिश को नाकामयाब कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि सिहावा थाना इलाके के सांकरा से लगभग 7-8 किमी की दूरी पर खल्लारी थाना जाने के मार्ग पर भीरागहीन के पास आईडी मिलने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर सिहावा, नगरी पुलिस ,डीआरजी और बीडीएस ,डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची। मुख्य मार्ग में भीरागहीन के पास रखे गये 10 किलोग्राम के आईईडी को बीडीएस की टीम ने डिफ्यूज कर बरामद किया है। मुख्य मार्ग होने के करण रोजाना आम लोग और पुलिस का आना जाना लगा रहता है अगर कोई वाहन इस बम की चपेट में आता तो एक बड़ी घटना घट सकती थी, जिससे पुलिस द्वारा समय रहते बम को डिफ्यूज कर दिया गया है।एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने बताया कि पुलिस को सुबह आईडी मिलने की पॉइंट की सूचना मुखबिर से मिली था। जिसके बाद सिहावा, नगरी थाना, डीआरजी और बीडीएस की टीम मौके पर पहुंच कर सांकरा से खल्लारी थाना जाने के मुख्य मार्ग के थोड़ा किनारे में रखे आईडी को बीडीएस की टीम ने 10 किलो आईडी बम को डिफ्यूज कर बरामद कर लिया है।इस घटना के बाद आसपास के एरिया में सर्चिंग की जा रही है।
“वैभव चौधरी की रिपोर्ट”