राजिम जयंती को लेकर दरबा में हुई महत्वपूर्ण बैठकसामाजिक जागरण के लिए मिलजुल कर कार्य करें: लाला साहू

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम। 7 जनवरी भक्त माता राजिम जयंती समारोह को लेकर साहू समाज परिक्षेत्र दरबा के सामाजिक भवन में आवश्यक बैठक हुई बैठक तहसील साहू संघ कुरूद के पूर्व अध्यक्ष एवं राजिम भक्तिन माता समिति के उपाध्यक्ष डॉक्टर राधेश्याम साहू के आह्वान में आयोजित किया गया बैठक में अतिथि के रूप में साहू समाज राजिम भक्ति माता समिति के संरक्षक डॉ महेंद्र साहू समिति के अध्यक्ष लाला साहू महामंत्री रामकुमार साहू युवा प्रकोष्ठ के संयोजक योगेश साहू उपस्थित रहे। उक्त बैठक में जयंती समारोह को भव्यता से मानने तथा प्रत्येक स्वजातीय के घर में 5 दीपक जलाने का निर्णय लिया गया । बैठक को संबोधित करते हुए साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के अध्यक्ष लाला साहू ने कहा कि समिति का उद्देश्य राजिम भक्तिन माता की जीवन गाथा को घर-घर तक पहुंचाना है राजिम माता की जीवनी से समाज के सभी लोगों को अवगत कराना है समाज में सामाजिक एवं धार्मिक जागरण लाने के लिए हम सब मिलजुल कर कार्य करेंगे और समाज को नई दिशा व गति प्रदान करेंगे समिति के संरक्षक डॉ महेंद्र साहू ने कहा कि सामाजिक समरसता के भाव के साथ हम सभी को कार्य करना है और सामाजिक संगठन को मजबूत बनाना है कुरूद जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं महिला प्रकोष्ठ के संयोजिका शारदा लोकनाथ साहू ने कहा कि समाज में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित किया जाए एवं महिलाओं को भी सम्मान दिया जाए ताकि मातृशक्ति भी समाज सेवा में सदैव तत्पर रहे। बैठक का संचालन तहसील साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं राजिम भक्तिन माता समिति के उपाध्यक्ष डॉ राधेश्याम साहू ने किया बैठक में परिक्षेत्र तहसील एवं राजिम भक्तिन माता समिति के नव मनोनीत पदाधिकारी उपाध्यक्ष डॉ राधेश्याम साहू, कामता प्रसाद साहू, पुरानीक साहू, भारत साहू, नेतराम साहू, ओषा राम साहू, रामाराम साहू, लखनलाल साहू, ठाकुर राम साहू, मानसिंह साहू, योगेश साहू, विश्वनाथ साहू, संतराम साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष कमलेश साहू, तुलेंद्र साहू, के आर साहू, तीरथ राम साहू, डॉ. हुलास राम साहू, फूलसिंह साहू, भुनेश्वर साहू, नीलम साहू, झम्मन साहू, योगी राज साहू, नंदकुमार साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के नव मनोनीत पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.