The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhMISC

कांग्रेस सरकार के कार्यों से प्रभावित होकर लोग ले रहे हैं पार्टी की सदस्यता-अकबर, कैबिनेट मंत्री ने गमछा पहनाकर किया स्वागत

Spread the love

दीपक ठाकुर की रिपोर्ट”
कवर्धा।
कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर बोड़ला विकासखंड के अलग-अलग ग्रामों के दो दर्जन निवासियों ने कवर्धा के विधायक व प्रदेश के मंत्री मोहम्मद अकबर के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया। मंत्री अकबर ने इन लोगों को तिरंगा गमछा पहनाकर उनका पार्टी में स्वागत किया। मंत्री मोहम्मद अकबर के राजधानी रायपुर स्थित शासकीय निवास कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता लेने वालों के नाम इसप्रकार है:- ग्राम भोंदा से सावंत राम पटेल, रामलाल पटेल, चिन्ताराम पटेल, रूपकिशोर, तुलस पटेल, मंगलू पटेल, तिजऊ पटेल, ग्राम खुरमुंदा से इंदलसिंग, कृपाराम धुर्वे, कृपालसिंग, नारायण, काशीराम, लखन निषाद, शिवचरण निषाद, हीरादास, ग्राम मोतिमपुर से सुशील पटेल, रूपेश पटेल, गेंदूराम पटेल, धनराज यादव, ग्राम तरेगांव मैदान से द्वारिका यादव, हिरउ कुमार, मनीष कुमार पटेल। ये सभी ग्रामीणजन आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बोड़ला के अध्यक्ष मनमोहन अवस्थी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष बोड़ला संतोष अवस्थी के साथ राजधानी रायपुर पहुंचे थे। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वाले इन लोगों को स्वागत करते हुए मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि कांग्र्रेस पार्टी चुनाव पूर्व किए गए वायदे निभा रही है। छत्तीसगढ़ की गिनती अग्रणी राज्यों में हो रही है। देश में छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जहां 2640 रूपये प्रति क्विंटल की दर पर धान की खरीदी हो रही है। छत्तीसगढ़ एक मात्र राज्य है जहां भूमिहीन खेतीहर मजदूरों को प्रतिवर्ष 07 हजार रूपये दिये जा रहे हैं। दो रूपये किलो की दर पर गोबर की खरीदी करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य है। भोजन का अधिकार का गंभीरता से पालन करने वाला छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है जहां सभी परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराया गया है। राशनकार्ड पर सरकार खाद्यान उपलब्ध करा रही है। तेन्दूपत्ता तोड़ने वाले श्रमिकों को प्रतिमानक बोरा 2500 रूपये के बदले 4000 रूपये का भुगतान किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया। इसके अलावा बिजली बिल हाफ कर दिया है। सरकार प्रत्येक वर्ग का विशेष ध्यान रख रही है। इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ के आमजन कांग्रेस पार्टी से जुड़ते जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं को समान सम्मान दिया जाता है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ क्रेडा के सदस्य कन्हैया लाल अग्रवाल भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *