19 दिनों में बिना मास्क के घूमने वाले 11 हजार से अधिक लोगों से नौ लाख रुपये का जुर्माना वसूला
रायपुर । रायपुर में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नगर निगम का अमला लगातार शहर के चौक-चौराहों पर स्वंयसेवी महिलाओं की मदद से बिना मास्क के घूमने वालों और शारीरिक दूरी का पालन नहीं करने वालों से जुर्माना वसूली कर रही है। इस जांच अभियान का असर दिखने लगा है। जुर्माने की कार्रवाई से से बचने के लिए अधिकांश लोग मास्क पहनकर ही घर से निकल रहे है।नगर निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डा. तृप्ति पाणीग्रही ने बताया कि 19 दिनों में बिना मास्क के घूमते हुए 11 हजार से अधिक लोगों से करीब नौ लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है। कलेक्टर, निगम आयुक्त, एसएसपी के निर्देश पर निगम के सभी दस जोन में चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत 31 दिसंबर 2021 से 18 जनवरी 2022 तक 19 दिनों में बिना मास्क के घूमते 11 हजार 236 लोगों पर चालानी कार्रवाई की गई।