हनुमान चालीसा-अजान के बदले “महंगाई डायन” का अलाप रटेगा लाउडस्पीकर : अमित यदु
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य इंजी.अमित कुमार यदु ने कहा है कि आज हिंदुस्तान में प्रमुख मुद्दा महंगाई, किसान बंधुओ, बेरोज़गारी, शिक्षा, स्वास्थ सुविधाओ और महिलाओं की सुरक्षा का हैं। लाउडस्पीकर में सुनाई देने वाले हनुमान चालीसा-अजान का नहीं हैं। आज इस मुद्दे को इसीलिए केंद्र की सरकार उछाल रही हैं ताकि सबका ध्यान बुनियादी समस्याओं की ओर न जाएं। अमित यदु ने बताया कि जबसे भाजपा केंद्र में आई हैं, तब से आज दिनांक तक आपसी सौहार्द भाईचारा में फूट डालकर धर्म की राजनीति करते आ रही हैं। भाजपा महंगाई, शिक्षा, स्वास्थ अन्य किसी मुद्दे में बात करने पर देशद्रोही करार दे देती हैं।
इंजी. अमित कुमार यदु ने आम जनता को आगाह करते हुए कहा कि आप सभी अपने रोजमर्रा की ज़िंदगी से जुड़े वास्तविक मुद्दे से मत भटकें।
उन्होंने कहा कि आरती या अजान के समय लाउडस्पीकर बंद रखेंगे क्योंकि हर धर्म की आस्था का सम्मान करते हैं।