पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा डायल-112 की ली गई समीक्षा मीटिंग सराहनीय कार्य करने वाले 9 पुलिस कर्मचारी एवं चालकों को प्रमाण-पत्र प्रदाय किया गया

Spread the love
“उदय मिश्रा की रिपोर्ट”

राजनांदगांव । पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन में जिला नोडल अधिकारी डायल-112 अति0 पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र ठाकुर के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज 11 फरवरी को जिला राजनांदगॉव के 19 थानों मे संचालित डायल-112 ईआरव्ही मे तैनात पुलिस कर्मचारी व चालको का मीटिंग ली जाकर निर्देशित किया गया कि सभी अपने निर्धारित स्थान पर ही रहेंगे, इवेंट हेतु काल आने पर तत्काल रवाना होने एवं समय सीमा के भीतर उपस्थित होकर पिड़ितों को सहायता मुहैया कराने तथा जब कोई इवेंट न हो तब पुरे टाईम वाहन में ही बैठे न रह कर अपने आसपास में हो रही गतिविधिवियों पर नजर रखेंगे साथ ही यदि कोई गंभीर घटना होती है तो उसकी सूचना संबंधित थाना प्रभारी को तत्काल देने एवं साफसुथरी वेशभूषा में रहने, लोगो से अच्छा व्यवहार बनाये रखने एवं महिला, बुजुर्ग व बच्चो से संबंधित इवेंट प्राप्त होने हर संभंव आपातकालीन सहायता पहुॅचाने, ईआरव्ही मे तैनात सभी कर्मचारियो को प्राथमिक उपचार के संबंध मे जानकारी रखने तथा इस संबंध मे प्रशिक्षण प्राप्त करने, आम जनता द्वारा फर्जी कॉल करने पर फर्जी काल करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवं ईआरव्ही मे तैनात कर्मचारियां द्वारा डयूटी के दौरान किसी प्रकार का नशा आदि सेवन नही करने के निर्देश दिये गये साथ ही जब किसी पीड़ित का सहायता हेतु काल आता है तब उससे शालीनता पूर्वक बात करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये। उक्त मीटिंग मे प्रशिक्षु आई.पी.एस. मयंक सिंह गुर्जर, डीपीसीआर प्रभारी निरीक्षक कृष्णाचंद मोहले, आर.1656 चन्द्र शेखर सिंह, एबीपी के डिस्ट्रीक मैनेजर शत्रुहन साहू ,टीपीएल के डिस्ट्रीक मैनेजर नरेन्द्र चन्द्रवांशी,उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.