सूने मकान अब नही रहे सुरक्षित,फिर एक मकान का ताला तोड़कर 60 हजार रुपये नगदी व पायल चोरी
रायपुर।रायपुर में चोरों ने फिर एक सूने मकान निशाना बनाये है। चोर मकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये नगदी एवं चांदी के 2 पायल चोरी कर लिये। मामले की रिपोर्ट पर खम्हारडीह थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 380,457 के तमहत चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक म/नं- 558ब्लाक नं- 24हाउसिंग बोर्ड कालोनी खम्हारडीह,निवासी रवि गुप्ता 32 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थी 21 अप्रैल को अपने मकान में ताला लगाकर अपने गृह ग्राम बीरसिंहपुर थाना बीरसिंहपुर पाली जिला- उमरिया मध्यप्रदेश गया था। 27 अप्रैल को पड़ोसी ने कॉल करके बताया कि उसके घर दरवाजे में लगा ताला टुटा हुआ है। सूचना पाकर जब वह रायपुर अपने घर पहुंचा तो उसके मेन दरवाजे का ताला टुटा हुआ था तथा कमरे के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था,कमरे के अंदर आलमारी चेक करने पर उसमें रखा 60 हजार रुपये तथा 2 नग पायल नही थे।सोसायटी के अन्य ब्लाक के घर दरवाजा मे लगे ताला को भी तोडा गया है किन्तु उक्त सभी मकान मे वर्तमान मे खाली है कोई नही रहता है मेरे ही फलोर मे लगे सीसीटीवी कैमरा चेक करने पर रात्रि करीबन 03:00 बजे अज्ञात लडके मुंह मे कपडा लपेटे मेरे घर दरवाजे के सामने खडे दिख रहे। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
”संजय चौबे”