महारानी हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की सामान्य सभा कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित

Spread the love
“सुभाष रतनपाल की रिपोर्ट”

जगदलपुर। महारानी हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में 25 नवंबर को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की सामान्य सभा कलेक्टर रजत बंसल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में संसदीय सचिव रेखचंद जैन, निगम अध्यक्ष कविता साहू, महापौर सफीरा साहू, उपाध्यक्ष अलेक्जेंडर एम. चेरियन समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे। सामान्य सभा की बैठक में आय-व्यय का बजट पेश किया गया। जिसमें संस्था के द्वारा कोरोना काल में हुए खर्चों और मिली राशि का सिलसिलेवार ब्यौरा दिया गया। सभागार में आयोजित सामान्य सभा में सदस्यों ने अपने उपयोगी सुझाव व प्रस्ताव दिए। बैठक में रेडक्रॉस के फंड में वृद्धि को लेकर लंबा मंथन हुआ। जिसमें कलेक्टर रजत बंसल, संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने सर्वसम्मति से एक निर्णय पारित किया। जिसके तहत नए आजीवन सदस्यों से 51हजार सदस्यता शुल्क व सामान्य सदस्यों से एक हजार रुपए लिए जाएंगे। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने लोगो को प्रोत्साहित करने के लिए सर्वप्रथम आजीवन सदस्यता ली। इसके बाद अनिल लुंकड़, अशोक लुंकड़ समेत अन्य दो सदस्यों ने आजीवन सदस्यता ली। इसके बाद संसदीय सचिव रेखचंद जैन के द्वारा स्वेच्छानुदान मद से रेडक्रॉस के लिए आफिस बनवाने की बात कही गयी। वहीं ब्लड डोनेशन कैम्प, महारानी अस्पताल व मेकाज में रेडक्रॉस के दवाई दुकान खोलने पर भी सहमति बनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.