The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

धुर नक्सल क्षेत्र में गरजे भूपेश,कवासी और मरकाम ने कहा कांग्रेस ही कर सकती है विकास

Spread the love

“उदय मिश्रा की रिपोर्ट”

राजनांदगांव/खैरागढ़ । उपचुनाव के मतदान की तारीख नजदीक आते ही कांग्रेस और भाजपा के स्टार प्रचारकों का चुनावी दौरा शहर क्षेत्र से अब ग्रामीणी क्षेत्रों में भी जोर पकडता दिख रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं और उन्होंनेआज खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र बककटा , साल्हेवारा , और पैलीमेटा में चुनावी सभा को संबोधित किया मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, मंत्री रविन्द्र चौबे , कवासी लखमा सहित . बड़ी सख्यां में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा घोषणा पत्र और पिछेल तीन वर्ष का काम, हमारी सरकार की किसान, गरीब और आम जनता को सरकारी योजना से जो लाभ मिला है उसका लाभ कांग्रेस को खैरागढ़ चुनाव में मिलेगा , वही मुख्यमंत्री ने कहा की भाजपा हमारे खैरागढ़ जिला बनाने की घोषणा से चारों खाने चित हो गई है , जब अटल बिहारी वाजपेई ने छतीसगढ़ में आकर 11 सांसद मांगा था तो वह प्रलोभन नहीं था क्या हमारे खैरागढ़ जिला बनाने कि घोषणा को कैसे प्रलोभन कह रहे हैं , वही रमनसिंह मुख्यमंत्री रहते हुए कभी बकरकटा आए ना ही कोई विकास किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *