EVM सुरक्षित स्ट्रांग रूम में,पूरे चुनाव पर रही पुलिस व प्रशासन की पैनी नज़र
“उदय मिश्रा की रिपोर्ट”
राजनांदगांव/खैरागढ़ । खैरागढ़ उपचुनाव में 291 मतदान केंद्र में निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन ने मतदान दल के चुनाव संपन्न कराने के बाद मतदान दल और सुरक्षाकर्मी सहित EVM मशीनों को सुरक्षित स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के सील किया गया । खैरागढ़ चुनाव के 291 मतदान केंद्र मे से कुछ नक्सल प्रभावित मतदान केंद्र थे बावजूद इसके पुलिस प्रशासन और निर्वाचन आयोग ने 78% से अधिक शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सफलता पूर्वक मतदान कराकर सभी EVM मशीनों को वापस स्ट्रांग रूम में सही सलामत सभी कर्मचारियों और अधिकारियों सहित सुरक्षित वापस मत गणना स्थल पर वापस पहुंचाना एक चुनौती थी जिसे सफलता पूर्व देर रात तक पूर्ण कर लिया गया ।