बस्तर जिला पत्रकार संघ की बैठक में संघ के सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर की चर्चा
जगदलपुर। बस्तर जिला पत्रकार संघ के द्वारा शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई। इस बैठक में बस्तर जिला पत्रकार संघ के सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। बस्तर जिला पत्रकार संघ की इस बैठक में संघ के सदस्यों ने आगामी दिनों में प्रस्तावित चुनाव, मतदाता सूची के अलावा अन्य विषयों पर भी चर्चा की। इस दौरान संघ के सदस्यों ने बताया कि विगत 18 अक्टूबर को अपने बस्तर प्रवास के दौरान प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने शहर के नयापारा स्थित पत्रकार भवन में स्वयं पहुँच कर बस्तर जिला पत्रकार संघ के सदस्यों से मुलाकात की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संघ की वर्षों से लंबित मांगों को पूरा करने की स्वीकृति प्रदान की थी। सीएम द्वारा बस्तर के पत्रकारों के आवास के लिए भूखंड आवंटन और सर्व सुविधायुक्त पत्रकार भवन निर्माण की घोषणा भी की गई। आज आहूत बैठक में बस्तर जिला पत्रकार संघ के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से सीएम के आगामी बस्तर प्रवास के दौरान उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही संघ के सभी सदस्यों ने सीएम से प्रत्यक्ष रूप से मुलाकात कर आभार व्यक्त करने का फैसला लिया गया है। बैठक के दौरान उप संचालक, जन संपर्क से चर्चा कर 27 नवंबर को प्रशासनिक अधिकारियों की गठित समिति की उपस्थिति में बस्तर जिला पत्रकार संघ की एक बैठक बुलाने का आग्रह किया गया है।