पति के प्रताड़ना व मारपीट से तंग विवाहिता शादी के 4 दिन बाद पहुंची मायके,पति के खिलाफ मामला दर्ज
”संजय चौबे”
बालोद । दहेज में बाइक व 1 लाख रुपये मांग को लेकर पति द्वारा प्रताड़ित व मारपीट किये जाने तंग आकर विवाहिता शादी के 4 दिन बाद मायके आ गई।घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने विवाहिता के पति के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पडकीभांट बालोद निवासी श्रीमती हसीना बंजारे 22 वर्ष ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि प्रार्थिया का विवाह 12.04.2022 को श्री चन्द्रभान बंजारे पिता द्वारिका प्रसाद बंजारे ग्राम गुजरा बालोद के साथ समाजिक रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुई थी।सुहारात में ही पीड़िता का पति उसे अपने मायके में बात करने से मना करने से मना कर दिया। चंद्रभान ने पीड़िता के साथ मारपीट करते हुए उसे धमकी दिया था कि जब तक उसके घर वाले 1 लाख रुपये व बाइक नही देते तब तक उसे उनसे बात नही करना है। पीड़िता के साथ लगातार तीन दिन तक आरोपी ने मारपीट व गाली—गलौच किया इससे तंग आकर वह मौका देकर चौथे दिन घटना की जानकारी अपने घर वाले को दी। जिसके बाद ससुराल पहुंचकर उसके पिता ने उसे अपने घर ला लिया। प्रार्थिया का पति उस पर किसी दूसरे व्यक्ति से अफेयर होने का भी इल्जाम लगाकर भी मारपीट किया करता था। मामले की रिपोर्ट पर बालोद थाने में पुलिस ने विवाहिता के पति के खिलाफ धारा 498,506 के तहत अपराध दर्ज कराई गई है।