The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

राजिम में बाल संस्कार शाला शुभारंभ सृजनात्मक कार्य कर आने वाली पीढ़ी को कर रही संस्कारित: रेखा सोनकर

Spread the love

“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”

राजिम।‌‌ अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन एवं गायत्री शक्तिपीठ राजिम के मार्गदर्शन में आज बाल संस्कार शाला का उद्घाटन गायत्री शक्तिपीठ राजिम में संपन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रेखा जितेंद्र सोनकर अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पुष्पा गोस्वामी सभापति नगर पंचायत राजिम, चंद्रलेखा गुप्ता मुख्य प्रबंध ट्रस्टी एवं जिला समन्वयक महिला प्रकोष्ठ, गीतांजलि साहू इकाई प्रमुख महिला प्रकोष्ठ राजिम रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। भाव भरा गीत एवं मंत्रोच्चार दीनबंधु यादव एवं चेमल लाल साहू परिव्राजक ने प्रस्तुत की।सर्वप्रथम मुख्य प्रबंध ट्रस्टी चंद्रलेखा गुप्ता ने बाल संस्कार शाला क्यों और कैसे इसके बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि स्कूलों में पुस्तकीय ज्ञान की शिक्षा दी जाती है जबकि प्रत्येक रविवार को 2 घंटे बाल संस्कार शाला में बच्चों को संस्कार की बातें सिखाई जाएंगी। उन्होंने सभी बच्चों को प्रत्येक रविवार को आने के लिए आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत के अध्यक्ष रेखा सोनकर ने कहा कि गायत्री परिवार के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम रचनात्मक सृजनात्मक एवं आने वाली पीढ़ी को संस्कारित करने के लिए चलाए जा रहे हैं। सभी कार्यक्रम सराहनीय हैं। अध्यक्षता कर रही पुष्पा गोस्वामी ने कहा कि गायत्री परिवार के महिला मंडल एवं युवा प्रकोष्ठ के भाई बहनों के द्वारा बहुत ही मेहनत किया जा रहा है ताकि आने वाली पीढ़ी संस्कारित हो। पर्यावरण को बचाने के लिए भी लगातार गायत्री परिवार के कार्यकर्ता प्रयासरत हैं। उन्होंने सभी को बधाई दी एवं बच्चों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।उद्बोधन की कड़ी में सभी बच्चों के ऊपर अक्षत एवं पुष्प की वर्षा करते हुए गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र के साथ शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना के लिए प्रार्थना की गई।बाल संस्कार शाला को संचालित करने वाली हमारी आचार्य बहनें कविता साहू, वर्षा साहू एवं स्वर्णलता साहू को तिलक एवं श्रीफल से अतिथियों के द्वारा सम्मान किया गया।उसी कड़ी में अतिथियों का श्रीफल एवं मंत्र दुपट्टे भेटकर महिला मंडल की बहनों के द्वारा सम्मान किया गया।अंत में युवा प्रकोष्ठ के जिला सह समन्वयक श्री संतोष कुमार साहू के द्वारा आए हुए अतिथियों एवं इस कार्यक्रम को संचालित करने वाले सभी भाइयों बहनों का आभार व्यक्त करते हुए प्रत्येक रविवार को सभी बच्चों को आने के लिए आह्वान किया।आज के कार्यक्रम में विशेष रुप से श्रीमती शिव कुमारी गुप्ता, श्रीमती अंजलि घाटगे, श्रीमती गीतांजलि साहू, श्रीमती महेश्वरी साहू ,श्रीमती गायत्री साहू ,श्रीमती लुकेश्वरी दीवान,आचार्य एवं लगभग 45 की संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *