पितईबंद में विद्यारंभ संस्कार संपन्न
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन एवं गायत्री शक्तिपीठ राजिम के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विभिन्न संस्कारों के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला पितईबंद के कक्षा पहली के नव प्रवेशी 21 छात्र छात्राओं का विद्यारंभ संस्कार कराया गया।विद्यारंभ संस्कार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप से संकुल प्राचार्य सरोज सेन, प्रधान पाठक आशा ध्रुव, वरिष्ठ शिक्षक संतोष कुमार साहू, विजय कुमार महोबिया, आराधना नाग, भारती साहू उपस्थित रहे।संकुल प्राचार्य सरोज सेन ने कहा इस प्रकार से बच्चों को संस्कार के माध्यम से जोड़ा जाए तो निश्चित रूप से बच्चे संस्कारवान बनेंगे।प्रधान पाठक आशा ध्रुव ने कहा कि बच्चों को जिस प्रकार से विद्यालय में संस्कार की बातें सिखाई जाती है उसी प्रकार से घर में भी माहौल मिले तो बच्चे निरंतर आगे बढ़ते चले जाएंगे।आभार व्यक्त करते हुए विजय कुमार महोबिया ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी आवश्यक है इसलिए बालक पालक और शिक्षक मिलकर बच्चों को संस्कारवान बनाएं ।साथ ही सभी का आभार व्यक्त किया।मौके पर संतोष कुमार साहू शिक्षक एवं गायत्री परिवार के जिला सह समन्वयक युवा प्रकोष्ठ ने कहा कि गायत्री परिवार के द्वारा पुंसवन संस्कार से लेकर सभी प्रकार के संस्कार निशुल्क कराए जाते हैं। हमारे विद्यालय में शिक्षकों एवं बच्चों का जन्म दिवस मनाया जाता है।