ट्रक चालक और खलासी लाखों का माल बेचकर फरार, मामला दर्ज
रायपुर। ट्रक में माल लोड करके विशाखापट्टनम के लिए निकले चालक और खलासी ने 3 लाख 80 हजार का माल रास्ते में बेच दिया। इसके बाद दोनों ट्रक खड़ी कर फरार हो गए। मामले की रिपोर्ट धरसींवा थाने में दर्ज कराई गई है।दरअसल चंद्रशेखर बोकाड़े रावाभाटा ने खमतराई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 4 जनवरी को शाम को वह गोदावरी कंपनी सिलतरा से ट्रक क्रमांक एपी 31 टीएच 5717 में 26 बंडल वायर 29.730 एमटी कीमत 13 लाख 91 हजार को लोड करके विशाखापट्टनम भेजा था। 5 जनवरी को ट्रक साकरा ओवर ब्रिज के नीचे लावारिस हालत में मिली। आस—पास पता करने पर ड्राइवर और खलासी नहीं मिले और उनका मोबाइल भी बंद है। ट्रक में लोड 26 बंडल तार गिनती करने पर 7 बंडल तार कम मिला, जिसकी अनुमानित कीमत 3 लाख 80 हजार रुपये है। ट्रक चालक मोईन खान निवासी बिरगांव एवं खलासी मोहम्मद इसराइल लेकर विशाखापट्नम के लिए निकले थे। लेकिन ट्रक गंतव्य स्थान तक नही पहुंचा रास्ते में ही 7 बंडल तार बेचकर गाड़ी लावारिस हालत में सांकरा ओव्हरब्रिज के नीचे छोड़कर फरार हो गए । घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक चालक व खलासी के खिलाफ अमानत में ख्यानत की धारा 407 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुटी है।