लगातार बारिश से संगम में आई बाढ़ ,जन-जीवन हुआ अस्त-व्यस्त, अधिकतर दुकान रहे बंद
“संतोष सोनकर की रिपोर्ट”
राजिम। अंचल में हो रहे लगातार बारिश से गांव शहर सभी तरबतर हो गए हैं सुबह से लेकर रात तक प्रतिदिन बारिश का नजारा देखने को मिल रहा है लोग सुबह से ऊपर उड़ते हैं तो वर्षा की बूंदे से उनकी सुबह की शुरुआत हो रही है। 1 सप्ताह से हो रही बारिश ने लोगों के जनजीवन को प्रभावित कर दिया है उनकी दिनचर्या बदल गए हैं सोमवार को 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व होने के कारण लोग सुबह से हालांकि झंडारोहण के लिए जाना चाह रहे थे लेकिन पानी की बूंदे ने उन्हें रोक रखा लेकिन ठीक 7:00 बजे अचानक पानी गिरना कम हो गया और लोग स्कूल कॉलेज एवं शासकीय कार्यालयों तथा प्राइवेट संस्थानों तक पहुंचे और झंडारोहण किया तथा भारत माता की जय कारा से पूरा अंचल गूंज उठा। इधर लगातार हो रही बारिश से सोंढूर पैरी एवं महानदी तीनों नदी लबालब है। नदी का जलस्तर बढ़ रहा है जिसके कारण संगम का दृश्य अत्यंत सुहाना हो गया है शाम को 4:00 बजे जैसे ही पानी कुछ समय के लिए विश्राम किए उसके बाद नदी का दृश्य देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंचे और सेल्फी लेना नहीं भूले। वहीं कुछ लोगों ने लक्ष्मण झूला में चढ़कर बाढ़ का नजारा देखा तो कुछ लोग वीआईपी मार्ग से तो कुछ राजिम पुल में चलकर बाढ़ अभूतपूर्व दृश्य देखते रहे।