The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

भारत विकास परिषद ने चलाया कोविड जागरूकता अभियान, लोगों को बांटे मास्क, कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक रहने, कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की लोगों को दी समझाईश

Spread the love
“बी एन यादव की रिपोर्ट”

कोरबा। कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु स्वयंसेवी संगठनों द्वारा सहयोग दिए जाने की अगली कड़ी में आज भारत विकास परिषद कोरबा ने अपनी सहभागिता दी। परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों ने निगम अधिकारियों के साथ मिलकर जनजागरूकता का अभियान संचालित किया, लोगों को मास्क बांटे तथा उनसे आग्रह किया कि वे घर से बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा कोरोना संक्रमण से बचें।यहॉ उल्लेखनीय है कि आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने में सहयोग देने का आग्रह स्वयंसेवी एवं सामाजिक संगठनों व नागरिकबंधुओं से किया गया है, जिसके परिप्रेक्ष्य में 20 जनवरी को स्वयंसेवी संस्था छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा जनजागरूकता अभियान चलाया गया था। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने व इससे बचाव व सुरक्षा हेतु लोगों को जागरूक होना अतिआवश्यक है, शासन प्रशासन द्वारा कोविड संक्रमण को रोकने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं, जिला प्रशासन व नगर निगम केरबा के अधिकारी कर्मचारी निरंतर इस पर कार्य कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोक लगे, नए लोग संक्रमित न हों, इसके लिए आमजन को जागरूक रहना जरूरी है। आज इसी कड़ी में नगर की स्वयंसेवी संस्था भारत विकास परिषद ने आगे आकर लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया व कोरोना के खिलाफ लड़ी जा रही इस बड़ी लड़ाई में अपनी सहभागिता दी। आज परिषद के सदस्यों ने निगम के कोसाबाड़ी जोनांतर्गत निर्मला स्कूल व कोसाबाड़ी क्षेत्र में सड़क पर भ्रमण कर व चौक-चौराहों पर पहुंचकर वहांॅ से गुजरने वाले बिना मास्क पहने लोगों के साथ-साथ दुकानदारों, फल-सब्जी ठेला संचालकों आदि को मास्क पहनाया, उन्हें समझाईश दी कि कोरोना संक्रमण से बचाव एवं उसके प्रभावी रोकथाम के लिए अनिवार्य रूप से मास्क पहने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा कोविड प्रोटोकाल के अनुसार ही कार्य व्यवहार करें।इस अवसर पर निगम के जोन कमिश्नर आर.के.माहेश्वरी, उपायुक्त बी.पी.त्रिवेदी, राजस्व अधिकारी अनिरूद्ध सिंह, सहायक अभियंता प्रकाश चन्द्रा, सोमनाथ डेहरे, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, सचिव आशीष अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, भगवती अग्रवाल, मधु पाण्डेय, देवकुमार राठौर सहित अन्य सदस्यों ने इस कार्य में अपना सहयोग दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *