अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना इन दिनों जबरदस्त सैन्य अभ्यास में जुटी

Spread the love

नई दिल्ली। 15 हजार फीट की ऊंचाई, लगातार गिरता तापमान और लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) की रक्षा के लिए खुद को और तैयार करती भारतीय सेना। ईस्टर्न सेक्टर के अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना इन दिनों जबरदस्त सैन्य अभ्यास कर रही है। बुम ला में चल रहे इस सैन्य अभ्यास के दौरान सेना असली लड़ाई की तरह जंग लड़ रही है। बुम ला, तवांग से 37 किमी दूर और तिब्बत में चीन प्रशासित सोना ज़ोंग शहर से 43 किमी दूर महत्वपूर्ण स्थान है। बुम ला में सैन्य अभ्यास के दौरान बारिश, मौसम की मार और ऑक्सीजन की कमी भी हमारे जवानों के हौसलों को डिगा नहीं पाई। भारी बारिश के बीच भारतीय सेना के जवानों ने अदम्य साहस दिखाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.