यूक्रेन में फंसे भारतीयों को रेस्क्यू करके 10 मार्च तक घर वापसी कराएगी भारत सरकार
THEPOPATLAL यूक्रेन में फंसे भारतीयों को रेस्क्यू करके 10 मार्च तक भारत सरकार घर वापसी कराएगी। जानकारी के अनुसार- रेस्क्यू के लिए 80 उड़ानों को लगाया जाएगा। ये फ्लाइट एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो, स्पाइस जेट, विस्तारा, गो एयर और वायु सेना के विमानों की हैं। व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए केंद्र सरकार के 24 मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से कुल 35 फ्लाइट्स आएंगी,इसमें एयर इंडिया की 14,एयर इंडिया एक्सप्रेस की आठ,इंडिगो की सात,स्पाइस जेट की एक,विस्तारा की तीन और भारतीय वायुसेना की दो उड़ानें शामिल हैं। हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से कुल 28 उड़ानें लगाई गई हैं।