ISSF जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत की 25 मीटर पिस्टल टीम ने गोल्ड पर साधा निशाना
THEPOPATLAL पेरु की राजधानी लीमा में चल रही आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारतीय महिला 25 मीटर पिस्टल टीम ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। भारत की तरफ से मनु भाकर रिदम सांगवान और नाम्या कपूर ने अमेरिका की एब्बी रसेल लीवरेट, केलीन मॉर्गन एबेलन और एडा क्लाउडिया कोरखिन को 16-4 को मातदेकर पीला तमगा अपने नाम किया। वहीं इस चैंपियशिप में मनु भाकर अब तक अपने नाम तीन मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। तो आदर्श सिंह ने पुरुष के इवेंट 25मीटर रैपिड फायर पिस्टल में भी रजत पदक अपने नाम किया है। वहीं इससे पहले इसी चैंपियनशिप में 14 वर्षीय नाम्या ने 25 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम कर कमाल कर दिया था। इस दौरान उन्होंने भारत की ही स्टार निशानेबाज मनु भाकर को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड पर अपना कब्जा किया। बता दें कि जूनियर विश्व शूटिंग चैंपियनशिप में भारत इस समय पहले पायदान पर काबिज है। इस टूर्नामेंट में भारत ने अभी तक 19 मेडल अपने नाम किए हैं। वहीं टोक्यो के बाद ये पहला इवेंट है जहां 32 देशों के 370 खिलाड़ी भाग रले रहे हैं।