देश का पहला परमाणु मिसाइल ट्रैकिंग जहाज आईएनएस ध्रुव आज होगा लॉन्च

Spread the love

नईदिल्ली/रायपुर। देश के लिए आज का दिन मील का पत्थर साबित होने वाला है। आज भारत अपना पहला शिप आईएनएस ध्रुव को लांच करने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक INS Dhruv न्यूक्लियर मिसाइल ट्रैकिंग सिस्टम से लैस देश का पहला जहाज होगा, जो पाकिस्तान और चीन से लॉन्च की गई बैलिस्टिक मिसाइलों के हमलों की भी प्रारंभिक चेतावनी दे सकता है।Nuclear Missile Tracking सिस्टम से लैस आईएनएस ध्रुप का वजन करीब 10 हजार टन है, जो कई अत्याधुनिक रक्षा खूबियों से लैस है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह भारत का पहला नौसैनिक पोत होगा, जो लंबी दूरी तक परमाणु मिसाइलों को ट्रैक करने में सक्षम है। INS Dhruv सैटेलाइट तकनीक पर काम करता है और बैलिस्टिक मिसाइल के हमलों को रोकने में सक्षम है। इसे कोड नेम VC-11184 से भी जाना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.