तंबाकू के दुष्परिणामों की दी जानकारी,कल निकालेगी जागरूकता रैली
राजिम । राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में तंबाकू उत्पादों के सेवन में नियंत्रण एवं दुष्परिणामों के प्रति जागरुकता लाने व कोटपा एक्ट २००३ के सुचारू रुप से क्रियान्वयन एवं तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के प्रावधानों की जानकारी हेतु प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन जिला मुख्यालय गरियाबंद में किया गया। स्वस्थ आदत स्वस्थ जीवन स्वस्थ छत्तीसगढ़ के संकल्प के साथ एवं स्वयं व समाज को तंबाकू छोड़ने के लिए प्रतिबध्द करने के उदेश्य लेकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग जिला स्वास्थ्य समिति गरियाबंद एवं शिक्षा विभाग गरियाबंद के संयुक्त रुप से कार्यशाला एवं प्रशिक्षण रखा गया जिसमें जिला स्वास्थ्य समिति के अलावा जिले के समस्त हाई एवं हायर सेकेन्डरी से शिक्षक शामिल हुए। इसी क्रम में राजिम नगर के पंडित रामबिशाल पान्डेय शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता सागर शर्मा को राजिम नगर के विद्यालय एवं आसपास क्षेत्र को तंबाकू मुक्त क्षेत्र बनाने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम में वक्ता के रुप में डा पूजा पान्डेय, समाजिक कार्यकर्ता एन.टी.सी.पी. पोखराज साहू, एवं कौन्सलर भूपेन्द्र सिन्हा रहे।
“संतोष कुमार सोनकर की रिपोर्ट”