The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

समर्पण युवा संगठन ने 2 वर्ष पूर्ण होने पर 36 नग पौधे रोपे

Spread the love

राजिम । मातृ नवमी के दिन ग्राम खुटेरी के युवाओ द्वारा संचालित समर्पण युवा संगठन ने सफलता पूर्वक दूसरा वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाया। संगठन के 20 सदस्य एकजुट होकर विगत दो वर्षों से ग्राम के गली मोहल्लों सड़को स्कूलों की साफ सफाई व वृक्षारोपण का कार्य निः स्वार्थ भाव से कर रहे है। 2 वर्ष पूर्व लगाए पौधे पूर्णतः संरक्षित है और तैयार भी हो गए है। मातृनवमी में 36 नग एप्पल बेर का रोपण कछारभाठा नर्सरी में किया गया। इस प्रकार लगभग 200 पौधे संगठन के द्वारा अपने किशोरावस्था में पल्लवित हो रहे है। संगठन के साथ हाथ बंटाते हुए ग्राम पंचायत खुटेरी के रोजगार सहायक वेदप्रकाश नगारची ने बताया कि मातृनवमी में अपने पितरों दिवंगत माताओ का श्राद्ध को सार्थक करने के लिए हम सभी को उनके स्मृति में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिये जो निश्चित ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सेवानिवृत्त प्रधानपाठक आर आर साहू ने संगठन के युवा सदस्यों की इस कार्य पर सराहना करते हुए कहा कि प्रकृति की सेवा करने से पौधो का संरक्षण करने से हम प्रकृति के प्रति कृतज्ञता अर्पित कर पाएंगे और उसके ऋण से मुक्त हो पाएंगे।युवाओ का हौसला बढ़ाते हुए शिक्षक हेमलाल साहू ने कहा हमारे ग्राम के समर्पण युवा संगठन अन्य लोगो के लिए अनुकरणीय है जो नि स्वार्थ भाव व स्वयं के व्यय से 200 से अधिक फलदार व उद्यानिकी पौधों का संरक्षण कर रहे है। गली, स्कूल परिसर में गार्डनिंग किये है इनके लिए सभी बधाई के पात्र है। संगठन के अध्यक्ष बेनीशंकर साहू, सचिव लोकनाथ साहू ने सफलता पूर्वक 2 वर्ष पूरे होने पर सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया।इस अवसर पर संगठन के सदस्य दिनेश निषाद, चितरंजन निषाद चोखे लाल साहू रूपेश निर्मलकर चेमन साहू टीकू साहू शंकर निषाद अगनु निषाद थनेश्वर निषाद व ग्रामवासी उपस्थित थे।

“संतोष कुमार सोनकर की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *