कोरबा पुलिस का अभिनव पहल “ख़ाकी के रंग संगी – संगिनी के संग” थाना उरगा में हुआ सम्पन्न,जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक हुए शामिल
कोरबा। भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा लगातार जनता और पुलिस के बीच अच्छा सम्बंध स्थापित करने पूर्व में ,ख़ाकी के रंग स्कूल के संग, कार्यक्रम प्रारम्भ किया। पुलिस और आम जनता के बीच सामंजस्य बनाने के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्रों में ख़ाकी के रंग संगी- संगिनी के संग प्रारम्भ किया गया है।
अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा , योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देशन विजय चेलक थाना प्रभारी उरगा द्वारा आज एक अक्टूबर को शास. उ मा वि सरगबुंदिया में ख़ाकी के रंग संगी – संगिनी के संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रानु साहू कलेक्टर कोरबा अध्यक्षता – भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा , विशेष अतिथि योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा , शेरबहादुर सिंह उप पुलिस अधीक्षक कोरबा , गोदावरी राठोर ज़िला पंचायत सदस्य , सरिता कँवर जनपद अध्यक्ष करतला , धनेश्वरी कँवर , रीना सिदार जनपद सदस्य, प्रदीप राठोर, मयूर पारिख , रोहतास अग्रवाल , अनुराधा तंवर , शोभराज साहू प्राचार्य कृष्णा साहू , स्कूल के बच्चे , अन्य ग्रामीण तकरीबन 1000 की संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित आये कार्यक्रम में अतिथिगण का स्वागत मुख्य गेट पर लोकपारम्परिक कर्मा नृत्य के माध्यम से शुरुआत कर स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा आरती एवं पुष्प वर्षा कर रानु साहू एवं भोजराम पटेल का स्वागत अभिनंदन किया गया । अपने उद्बोधन में कलेक्टर रानु साहू ने पुलिस इस कार्यक्रम की सराहना की एवं लोगों को पुलिस के साथ सहयोगऔर सामंजस्य बनाकर काम करने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने अपने चीरपरिचित छत्तीसगढी बोली में कहा कि अपने गाँव के सभी बुजुर्गों का आदर सम्मान करना चाहिये , लोगों को हेलमेट पहनकर गाड़ी चलाना चाहिये, जीवन की सुरक्षा ज़रूरी है , नारी शक्ति का सम्मान करना चाहिये , बालिका पढ़ती है तो एक दिन परिवार की विकास करती है। उरगा पुलिस के इस कार्यक्रम के लिए प्रशंसा व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में अतिथिगण द्वारा सभी 300 वृद्धजन को शाल श्रीफल से सम्मनित किया गया। थाना उरगा के विभिन ग्रामों से आये लोंगो को 500 नग हेलमेट वितरण किया गया एवं स्कूल के अंतर राष्ट्रीय स्तर के 19 खिलाड़ियों का मेडल से सम्मान किया गया एवं उपस्थित ग्रामीण को सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से नशा छोड़ने , हेलमेट पहनने के लिए जागरुक किया गया ।
इस कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के प्राचार्य कृष्णा साहू अनिल द्विवेदी समाजसेवी रोहतास अग्रवाल एवं क्षेत्र जनप्रतिनिधि गण धनेश्वरी कंवर रीना सिदार शोभराज साहू उरदा थाना से एस आई राहत लाल डेहरिया एसआई राकेश गुप्ता प्रधान आरक्षक उदय सिंह। राम पांडे आरिफ खान अवधेश यादव हितेश राव गौरव टाइगर रूप नारायण साहू आनंद पुरैना राजकुमार साहू एवं समस्त स्टाफ मीडिया के साथी उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन तरुण वैष्णव एवं आभार प्रदर्शन नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू ने किया ।
”बीएन यादव की रिपोर्ट’‘