The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

Chhattisgarh

राजधानी में मिले डेंगू के चार नए मरीज,आयुष्मान कार्ड बनवाने की तिथि बढ़ी

Spread the love

रायपुर । रायपुर में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी में शुक्रवार को डेंगू के चार मरीजों की पहचान की गई है। वहीं जनवरी 2021 से अब तक कुल 448 मरीज मिले हैं। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर मीरा बघेल ने बताया कि 19 स्वास्थ्य केंद्रों में 62 लोगों की जांच एंटीजन किट से की गई थी। इसमें चार के पॉजिटिव होने की पहचान की गई है। इधर, डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बैठक भी की गई है। इसमें मरीजों बेहतर उपचार की व्यवस्था करने अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। मेडिकल कालेज के चिकित्सा छात्रों की मदद डेंगू स्क्रीनिंग अभियान में लेने पर सहमति बनी। इसके साथ ही रायपुर नगर निगम की टीम लगातार फॉगिंग करा रही है और लोगों को घरों के आस-पास पानी न जमा होने की सलाह दे रही है। आयुष्मान कार्ड बनाने की तिथि बढ़ी, 31 तक का समय आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डाक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत रायपुर जिले में च्वाइस सेंटरों के माध्यम से अब 31 अक्टूबर तक नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता है। बता दें कि नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पूर्व में 30 सितंबर आखिरी तिथि निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 31 अक्टूबर किया गया है।

“संजय चौबे की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *