The Popatlal

सच्ची खबर देंगे पोपटलाल

ChhattisgarhPolitics

राशन दुकान स्तर पर प्रत्येक विधानसभा में भाजपा धरना प्रदर्शन की कर रही तैयारी

Spread the love

कुरूद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा कोरोना की दूसरी लहर में भी नवंबर 2021 तक गरीब परिवारों को प्रति व्यक्ति 5 किलो राशन मुफ्त दिया जा रहा है। राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा प्रत्येक व्यक्तियों को 5 किलो मुफ्त राशन का वितरण नही किया जा रहा है। जिसको लेकर भाजपा के प्रदेश शीर्ष नेतृत्व ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी विधानसभा में राशन दुकान स्तर पर तथा प्रत्येक विधानसभा स्तर पर धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम बनाया है।
भाजपा कार्यालय कुरुद की अहम बैठक में विशेष रूप से आज वरिष्ठ नेता अशोक बजाज एवं भाजयुमों प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू मुख्य रुप से उपस्थित हुए। श्री बजाज ने सभी उपस्थित चारों मंडल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस सरकार द्वारा किए जा रहे राशन घोटाले का जिक्र करते हुए बताया कि इस महामारी में केंद्र सरकार द्वारा पिछले साल 2020 में 8 माह मुफ्त राशन की सुविधा मुहैय्या कराई थी और 2021 में कोरोना के दूसरे लहर में भी प्रति राशन कार्ड 5 किलो चावल और 1 किलो चना नवम्बर तक देने की घोषणा की लेकिन भूपेश बघेल सरकार द्वारा इसमें भी सेधमारी करते हुए कही-कही पर 5 किलो चावल देने के बजाय 3 किलो चावल देने और बहुत ही खराब किस्म की चना देने की बात कही और इस भ्रष्टाचार से लगभग 700 करोड़ रु गबन करने की बात कही, और इसी लिए भाजपा के प्रदेश संगठन नेतृत्व ने हर विधानसभा स्तर पर सभी राशन दुकानों में 6 और 7 तारीख को विरोध प्रदर्शन करने और इस राशन घोटाले को उजागर करने का आह्वान किया है। साथ ही श्री बजाज ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए चुटकी लेते हुए- प्रदेश कांग्रेस में चल रहे कुर्सी के खेल का भी जिक्र किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निरंजन सिन्हा, जिलाअध्यक्ष भाजपा शशिपवार ठाकुर, पुर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रघुनंदन साहू, शिवप्रताप ठाकुर, श्याम साहू, पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य भानु चंद्राकर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं जिला भाजपा उपाध्यक्ष ज्योति चंद्राकर, रविकांत चंद्राकर, विरेंद्र साहू, रामस्वरुप साहू, क्षत्रपाल बैस, हरख जैन, भखारा मंडल अध्यक्ष होरी लाल साहू जी, सिर्री मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र साहू जी, भखारा मंडल अध्यक्ष आनंद यदू जी, रामगोपाल देवांगन, विधायक प्रतिनिधि कृष्णकांत साहू महामंत्री प्रभात बैस, टिकेश साहू, सांसद प्रतिनिधि मूलचंद सिन्हा, आदर्श चंद्राकर जी, सोशल मीडिया जिला संयोजक कमलेश चंद्राकर, जिला भाजयुमो मंत्री सत्यम चंद्राकर ,जिला भाजयुमो महामंत्री चेतन साहू जी, जिला ट्विटर टोली प्रमुख धर्मेंद्र साहू, कुरूद भाजयुमो अध्यक्ष अनुराग चंद्राकर महामंत्री हिमांशु साहू आईटी सेल सहसंयोजक रेखराम साहू देवेंद्र साहू, सोमप्रकाश सिन्हा, मेघा भाजयुमो उपाध्यक्ष कैलाश राजपूत महामंत्री तोषण साहू सहित बहुत सारे कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
‘दीपक साहू की रिपोर्ट”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *